HomeधनबादDhanbadDhanba: एनएसयूआई ने धनबाद में लॉन्च किया 'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा झारखंड' अभियान

Dhanba: एनएसयूआई ने धनबाद में लॉन्च किया ‘जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा झारखंड’ अभियान

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने झारखंड में छात्रों को संगठित करने और उन्हें पार्टी के विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ‘जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा झारखंड’ अभियान की शुरुआत की है। धनबाद जिले के हाउसिंग कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष विनय ऑरोन ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद प्रदेश अध्यक्ष विनय ऑरोन ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी द्वारा किया गया।

इस अभियान के तहत धनबाद जिले के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ा जाएगा। पार्टी के अनुसार, छात्रों को संगठन की विचारधारा और पूर्व में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला स्तर पर 10,000 छात्रों को सदस्यता देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने की योजना है।

कार्यक्रम के दौरान करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की विचारधारा से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष विनय ऑरोन के नेतृत्व में संगठन का हिस्सा बनने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनय ऑरोन ने कहा, “एनएसयूआई का उद्देश्य झारखंड के हर उस छात्र तक पहुंचना है जो किसी भी कारणवश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। एनएसयूआई छात्रों के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें संगठित करेगा। हम झारखंड के हर जिले में जाकर छात्रों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इसी कड़ी में आज धनबाद जिले में इस अभियान की शुरुआत की गई है।”

इस अभियान के माध्यम से एनएसयूआई धनबाद में 10,000 छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखता है, जिसे विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular