HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद में विदेशी शराब दुकान में चोरी: वेंटिलेटर तोड़कर ₹75,000 नकद...

Dhanbad: धनबाद में विदेशी शराब दुकान में चोरी: वेंटिलेटर तोड़कर ₹75,000 नकद और महंगी शराब उड़ा ले गए

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद के हीरापुर चिरागोड़ा स्थित सरकारी विदेशी शराब की दुकान में वेंटिलेटर तोड़कर नकदी एवं महंगी विदेशी शराब की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना उत्पाद विभाग और स्थानीय थाने को दी गई है।

दुकान के सेल्समैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में रखा हुआ नगद ₹75,000 समेत शराब की कई बोतलें अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं। वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान खोली गई, तब इस चोरी का पता चला।

पूरे मामले में सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी फ्रंटलाइन के सुपरवाइजर ने बताया कि चोरी की फर्जी घटना मैनपॉवर देने वाली एजेंसी द्वारा दर्शायी गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में प्रवेश करता तो शराब की कई पेटियां नीचे गिरकर चकनाचूर हो सकती थीं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि प्लान के तहत चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला बनाया जा रहा है।

वहीं, ड्यूटी दे रहे गार्ड ने बताया कि रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक वह ड्यूटी पर था और इसका लोकेशन भी लगातार कंपनी के अधिकारियों को दिया है। गार्ड के अनुसार, चोरी की घटना झूठी प्रतीत हो रही है।

उत्पाद निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। जिस तरह से वेंटिलेटर का प्रयोग कर चोरी की घटना को दर्शाया गया है, ऐसे में यह सवाल उठता है कि वेंटिलेटर से अंदर प्रवेश करने पर पेटियां क्यों नहीं हिलीं। जिस तरह से पेटियों को सजाया गया था, वे यथावत थीं। क्या सच में चोरी हुई है या फिर यह सुनियोजित ड्रामा है, इन सभी सवालों के जवाब अभी अनसुलझे हैं। जांच के बाद ही पूरे रहस्य से पर्दा उठ पाएगा। फिलहाल धनबाद थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

(रिपोर्ट, धनबाद संवाददाता:)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular