HomeधनबादDhanbad -1.25 करोड़ के Gold Loan लोन के लिए बैंक में रखा...

Dhanbad -1.25 करोड़ के Gold Loan लोन के लिए बैंक में रखा गया आभूषण निकला नकली : 28 लोगों पर FIR

Dhanbad में नकली Gold देकर करोड़ों रूपये की रकम का लोन लेने का मामला सामने आया है। बता दें कि यह धोखाधड़ी का मामला Dhanbad के सरायढेला स्थित बैंक आफ इंडिया का है।

जहाँ नकली सोना गिरवी रखकर बैंक आफ इंडिया सराय ढेला शाखा को लगभग 1.25 करोड रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है।

Dhanbad में सांठ गांठ कर 28 लोगों को नकली सोने के बदले बांट दिये गए लोन

बता दें कि उक्त ब्रांच में 3 जनवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक में तत्कालीन बिजनेस कॉरस्पॉडेंट व तीन जांचकर्ताओं ने सांठ गांठ कर 28 लोगों को नकली सोने के बदले  लोन बांट दिए। लोन लेने के बाद उनलोगो ने बैंक से दूरी बना ली और किस्तों का भुगतान नहीं किया।जब इसकी जांच पड़ताल शुरू हुई तो मामला सामने आया।

जांच करने वालो सहित 28 लोन धारकों के खिलाफ सीनियर मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज

इसके बाद बैंक के सीनियर मैनेजर ने बिजनेस कारेस्पोंडेंट, तीन जांच करने वालो सहित 28 लोन धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत शाखा प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि लोन ली गई रकम की वसूली के लिए ऋण धारकों को नोटिस जारी किया गया। लेकिन किसी ने भुगतान नहीं किया।

Gold नीलामी की नोटिस के बाद भी कोई नहीं पहुंचा लोनधारक

बैंक के दिशा निर्देश के अनुसार उन्हें ऋण राशि चुकाने के निर्देश के साथ नीलामी सूचना के लिए नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया कि रकम नहीं चुकाने पर बैंक शाखा में गिरवी रखे गए सोने के गहनों की नीलामी कर दी जाएगी। लेकिन इसके बाद भी कोई बैंक नहीं पहुंचा और नहीं ऋण राशि का भुगतान किया।

मूल्यांकन और जांच में सभी सोने के आभूषण पाए गए नकली

वहीं गिरवी रखे गए सोने के गहनों के सील बंद पैकेट को खोलने के लिए एक समिति का गठन किया गया। सोने के गहनों का फिर से मूल्यांकन  कराया गया। इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई। जो अभी भी बैंक में सुरक्षित है। जांच में पाया गया कि गिरवी रखे गए सोने के सभी आभूषण नकली हैं और उनका मूल्य शून्य है।

संलिप्त लोग जल्द होंगे सलाखों के पीछे - Dhanbad डीएसपी विधि व्यवस्था
संलिप्त लोग जल्द होंगे सलाखों के पीछे – Dhanbad डीएसपी विधि व्यवस्था

संलिप्त लोग जल्द होंगे सलाखों के पीछे – Dhanbad डीएसपी विधि व्यवस्था

पूरे मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है जो लोग भी इस स्कैम में शामिल होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular