डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिले के सभी विद्यालयों में अक्षुण्ण बुनियादी संरचना और सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में शत-प्रतिशत पेयजल सुविधा गर्मी से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त माधवी मिश्रा ने दिए। यह निर्देश उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान दिए।
समग्र शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा
बैठक में समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए।
ओल्ड एज होम में बुनियादी सुविधाओं पर जोर
उपायुक्त ने सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज़ अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, सचिव जिला साक्षरता वाहिनी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षक प्रतिनिधि हरेंद्र गुप्ता, और बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।