मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत धनबाद जिले में विशेष होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट के माध्यम से इन मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान का अवसर दिया जाएगा। जिले में 239 मतदाताओं को इस सुविधा के तहत चिन्हित किया गया है, जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगजन (PWD) मतदाता शामिल हैं।
इस प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में दो पोलिंग ऑफिसर और एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन पोलिंग पार्टियों द्वारा 14 नवंबर को जिले भर में होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 15 नवंबर तक पूर्ण होगी।
जिला प्रशासन ने होम वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान गतिविधियों पर नजर रखेंगे और पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
पोस्टल बैलेट के जरिए इन मतदाताओं के घर पर ही मतदान संपन्न कराया जाएगा, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांगजन आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

