धनबाद — गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद : तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — रेल सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329 UP) से अंग्रेजी शराब की अवैध खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टास्क टीम और CIB धनबाद की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर गश्ती के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन के कोच संख्या H-1E, बर्थ नंबर 14 पर यात्रा कर रहा एक यात्री अंग्रेजी शराब लेकर पटना जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध यात्री से पूछताछ की, जिसने बाद में अपना नाम आकाश कुमार साव (उम्र 29 वर्ष, निवासी डिगावाडीह, थाना जोरापोखर, धनबाद) बताया।

जांच के दौरान उसके नीले रंग के ट्रॉली बैग और हरे रंग के पिट्ठू बैग से कुल 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह धनबाद से अंग्रेजी शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है।

जब्त शराब का विवरण:

08 बोतल Royal Stag (750 ml, मूल्य ₹780 प्रति बोतल)

08 बोतल Blenders Pride (750 ml, मूल्य ₹1000 प्रति बोतल)

08 बोतल Iconiq White Special International Grain Whisky (750 ml, मूल्य ₹690 प्रति बोतल, “For Sale in West Bengal Only” अंकित)
कुल मात्रा — 18,000 ml, कुल मूल्य लगभग ₹19,760।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....