मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: ऑपरेशन नारकोस के तहत रेसुब (RPF) धनबाद और धनबाद की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को करीब 6 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में, IPF/CIB/DHN और IPF/RPF/Post/DHN की टीम प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 पर नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान, प्लेटफॉर्म के कालका छोर के पश्चिम में शौचालय के पास एक संदिग्ध महिला को काले रंग के बैग के साथ देखा गया। पुलिस को देख महिला भागने की कोशिश करने लगी, जिसे महिला उप-निरीक्षक मनीषा कुमारी और महिला आरक्षी पूनम कुमारी ने घेरकर पकड़ लिया।
जब महिला से पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें हल्के पीले रंग के प्लास्टिक टेप से लपेटे गए दो बंडल गांजा बरामद हुआ। महिला की पहचान राधिका देवी, उम्र 30 वर्ष, पति विद्यार्थी राम, निवासी रूपिन, थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह मुरी स्टेशन से अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा धनबाद आई थी और हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस से सासाराम जाने की योजना थी।
मौके पर बुलाए गए इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन द्वारा गांजे का वजन किया गया, जो 6 किलोग्राम निकला। गांजा जब्त कर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक पुराना फीचर फोन भी बरामद हुआ।
इस मामले में धनबाद जीआरपी थाना में कांड संख्या 137/23, धारा 20/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।