धनबाद | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे नौ युवकों में से छह के बह जाने की घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया था। तीन दिन बाद भी राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अब तक पांच युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक युवक अब भी लापता है।
🚨 एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार जुटे
गुरुवार शाम से ही एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है। शुक्रवार सुबह टीम ने तलाशी अभियान फिर शुरू किया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक और शव बरामद किया। टीम ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने और नदी की गहराई के कारण ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है, लेकिन सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा।
🗣️ गोताखोरों ने बताया— “तीन दिन से लगातार सर्च जारी”
भठिंडा फॉल से पहुंचे गोताखोरों ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से लगातार नदी की तलाशी ले रहे हैं। एक गोताखोर ने बताया,
“आज सुबह पानी में तैरती हुई बॉडी दिखाई दी, जिसे बाहर निकाला गया। हम बाकी युवक की तलाश में जुटे हैं।”
😢 परिवारों में मातम, प्रशासन से तेज सर्च की मांग
हादसे के बाद से इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सर्च ऑपरेशन को और तेज करने की मांग की है ताकि आखिरी युवक का भी पता चल सके।
📍 घटना की पृष्ठभूमि
बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान तेलमोच्चो पुल के पास दामोदर नदी में नौ युवक स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक तेज बहाव आने से छह युवक बह गए। ग्रामीणों ने तत्काल तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

