मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad अपर कोयला सचिव रूपिंदर बरार आज धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम पहुंचीं। यहां उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक धीरज कुमार समेत अन्य के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। देश में भविष्य की ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा की जा रही पहल पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान अपर कोयला सचिव ने संस्थान के खनन प्रौद्योगिकी नवाचार हब टेक्समिन के विभिन्न केंद्रों का भी दौरा किया। संस्थान के उपनिदेशक सह टेक्समिन के निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार ने अपर कोयला सचिव को बताया कि टेक्समिन का लक्ष्य सुरक्षित, स्मार्ट और सतत खनन है। इसके माध्यम से खनन और खोज के क्षेत्र में सायबर प्रणालियों के विकास का भी प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान सीआईएसफ यूनिट ऑफ बीसीसीएल धनबाद के डीजी आनंद सक्सेना, पूर्व डीजी विनय काजला, टेक्समिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद दानिश समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।