धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-आलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13351/13352) का पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल के नारला रोड स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय के तहत, 5 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस नारला रोड स्टेशन पर रात 02:10 बजे पहुंचेगी और 02:12 बजे आगे के लिए रवाना होगी। वहीं, 4 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 13352 आलप्पुषा-धनबाद एक्सप्रेस नारला रोड स्टेशन पर शाम 18:15 बजे पहुंचेगी और 18:17 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यह ठहराव यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया है। आगे यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया के आधार पर इसे स्थायी करने पर विचार किया जाएगा।