मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कब्रिस्तान संरक्षण एवं विकास, नए छात्रावास निर्माण और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 46 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। इनमें बकरी पालन के 28, सूअर पालन के 11, बत्तख चूजा पालन के 3, और बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन एवं बॉयलर कुक्कुट पालन के दो-दो प्रस्ताव शामिल हैं।
कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए 19 अभिलेख प्राप्त हुए हैं, जिन्हें स्थल चयन के लिए विभाग को भेजा गया है। सदस्यों ने सुझाव दिया कि अन्य लंबित प्रस्तावों के प्राप्त होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाए।
नए छात्रावास निर्माण के लिए टुंडी, बाघमारा और तोपचांची से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें तोपचांची के उम्मे सलमा उर्दू बालिका उच्च विद्यालय के प्रस्ताव को विभाग से दिशा निर्देश मांगने के लिए भेजा गया है।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा हुई। इसमें 25% अल्पसंख्यक आबादी वाले पिछड़े क्षेत्रों में सर्वे कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, पशुपालन पदाधिकारी, विधायक के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- मौसम हुआ सुहावना,राज्यभर में झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट,पढ़े पूरी खबर
- ऐसा बुढ़ापा किसी को ना दे भगवान! कमर टूटी तो पोते ने अस्पताल में लाकर फेंका, बेटे ने मां मानने से भी कर दिया इन्कार
- धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
- ब्लैकलिस्टेड संस्थानों द्वारा परीक्षा कराये जाने का मामला: बीजेवाईएम ने राज्यपाल से की सीबीआई जांच कराने की मांग
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।