HomeधनबादDhanbadDhanbad: विधानसभा चुनाव 2024: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट,...

Dhanbad: विधानसभा चुनाव 2024: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट, राजनीतिक दलों को सख्त निर्देश

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक हार्दिप पी जनार्दन के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार ने इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

बैठक के दौरान एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के पालन, जुलूस, रैलियां, और अन्य राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

चुनावी प्रचार में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश:

एसपी अजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रचार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से सरकारी भवनों, मंदिर, मस्जिद, चर्च, और अन्य धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल न करने और बिना अनुमति के निजी इमारतों में बैनर या झंडे न लगाने की अपील की।

भड़काऊ संदेश और आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कानूनी कार्रवाई:

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी या भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सभी राजनीतिक दलों से शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार की अपील की गई है।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर:

इसके अलावा, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, शेयर या लाइक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऐसे मामलों में ग्रुप एडमिन भी दोषी माने जाएंगे।

एसपी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाएं शेयर न करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।संपर्क सूत्र: 03262311217, 8210840901

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular