HomeधनबादDhanbadDhanbad Assembly Election 2024: मास्टर ट्रेनरों को एमसीसी और चुनावी प्रक्रियाओं का...

Dhanbad Assembly Election 2024: मास्टर ट्रेनरों को एमसीसी और चुनावी प्रक्रियाओं का दिया गया विशेष प्रशिक्षण

मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad: आगामी विधान सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत, असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुराने डीआरडीए सभागार में जारी है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन, बीएलओ प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता (एम.सी.सी.) और सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षणार्थियों को इन सभी विषयों की बारीकियों से अवगत कराया गया।

मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों को समझाया, जबकि प्रशिक्षक कुलदीप ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महफूज आलम ने पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, पुष्कर चंद्र झा ने निर्वाचन कार्य में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।

अन्य मुख्य प्रशिक्षक राज कुमार वर्मा ने मतदान संपन्न होने के बाद सामग्रियों को जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

गुरुवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन, ईवीएम के विभिन्न भागों और कमीशनिंग की जानकारी, माइक्रो आब्जर्वर के कार्य, रिसीलिंग और काउंटिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular