डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन कर विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी जमानत राशि जमा कर नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
जमानत राशि की जानकारी
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि ₹10,000 निर्धारित की गई है, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह राशि ₹5,000 होगी। इसके अलावा, हर फ्लोर पर विधानसभा वार नामांकन और वोटिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस दौरान उपयुक्त ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है, और रविवार को नामांकन नहीं होगा। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 1 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तिथि रहेगी। मतदान 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, और मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए कमरा आवंटन
सिंदरी विधानसभा (38) के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन करेंगे। निरसा विधानसभा (39) के लिए कमरा नंबर 24, धनबाद विधानसभा (40) के लिए प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116, झरिया विधानसभा (41) के लिए कमरा नंबर 108, टुंडी विधानसभा (42) के लिए कमरा नंबर 112, और बाघमारा विधानसभा (43) के लिए तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी।
ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा उपाय
लोकसभा चुनाव की तरह ही, इस बार भी नामांकन के दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेमको मोड़ पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। केवल अभ्यर्थी के तीन वाहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक आने की अनुमति होगी चुनावी निगरानी और जब्ती कार्रवाई
चुनाव की घोषणा के साथ जिले में इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाकों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार से 63 स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धन-बल या अन्य माध्यमों से चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी
वहीं SSP हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने ₹22 लाख और चेक नाकों पर ₹30 लाख जब्त किए हैं। इसके अलावा, 650 लीटर शराब भी बरामद की गई है।
आर्म्स लाइसेंस जमा करने का निर्देश
एसएसपी ने बताया कि जिले में 1224 लोगों के पास आर्म्स लाइसेंस है, जिसमें से 496 लोगों ने अपने हथियार जमा कर दिए हैं। बाकी लोगों को 24 अक्टूबर 2024 तक अपने संबंधित थाना में हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के बाद भी हथियार न जमा करने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
मतदाताओं से अपील
पत्रकार वार्ता के समापन पर उपायुक्त और एसएसपी ने जिले के सभी मतदाताओं, विशेषकर शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।
हां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।