डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मंगलवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा माह के तहत एक विशेष जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपयुक्त माधुरी मिश्रा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। यह रथ 31 जनवरी तक पूरे जिले में घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर धनबाद के डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जागरूकता से ही सड़क सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा:DTO
इस मौके पर डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल जागरूकता से ही बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से आज सड़क सुरक्षा रथ को रवाना किया गया है, जो जिलेभर में घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएगा। इस पहल से सड़क सुरक्षा में सुधार संभव है।
ट्रैफिक डीएसपी ने आम जनता से की अपील
वहीं, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि यातायात विभाग सड़क सुरक्षा के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाता रहता है, लेकिन जागरूकता के बिना सुरक्षा कायम नहीं की जा सकती। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जागरूक हों और अपनी तथा दूसरों की जान बचाने में योगदान दें। यह जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के विभिन्न हिस्सों में जाएगा।