मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad : आईआईटी (आईएसएम) के पेनमैन ऑडिटोरियम में आज रैगिंग के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा और धनबाद प्रेस क्लब के वरीय उपाध्यक्ष शशिभूषण राय शामिल हुए।
सेमिनार का आयोजन आईआईटी (आईएसएम) के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा किया गया, जो यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप था। इस अवसर पर प्रोफेसर एमके सिंह डीन एकेडमिक, प्रोफेसर संजय मंडल एसोसिएट डीन, स्टूडेंट एक्टिविटीज और प्रभोध रजिस्ट्रार भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रवि राज शर्मा ने रैगिंग के बारे में कहा कि हालांकि अतीत में तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों में यह सामान्य बात थी, लेकिन अब सख्त प्रावधानों और निगरानी के चलते स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने वरिष्ठ छात्रों से अपील की कि वे नए छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करें।
शशि भूषण राय ने भी वरिष्ठ छात्रों को सलाह दी कि वे नए छात्रों को नए माहौल में ढालने में मदद करें और बताया कि रैगिंग की कोई शिकायत अब तक प्राप्त नहीं हुई है। प्रोफेसर एमके सिंह ने आईआईटी (आईएसएम) को रैगिंग-मुक्त कैंपस बताते हुए पिछले वर्षों में किसी भी रैगिंग के मामले की अनुपस्थिति की पुष्टि की।
प्रोफेसर संजय मंडल ने सुप्रीम कोर्ट के रैगिंग से संबंधित निर्णय की जानकारी दी और छात्रों को किसी भी प्रकार की रैगिंग से दूर रहने की चेतावनी दी।