मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बरोरा पुलिस ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पहाड़ीधर (झगराही) में सोलर लाइट के तीन पैनल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए तीनों सोलर पैनल भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित कुमार हेम्ब्रम और मनोज कुमार राय हैं। दोनों आरोपी पहाड़ीधर (झगराही) के निवासी हैं। इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी विकास कुमार फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
क्या है मामला?
03 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहाड़ीधर (झगराही) से सोलर पैनल चोरी की घटना सामने आई थी। डॉ. एस. राजू ने 08 दिसंबर को इस घटना की लिखित शिकायत बरोरा पुलिस को दी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 08 दिसंबर की रात चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि तीसरा आरोपी विकास कुमार अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरोरा पुलिस की इस तेज कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस ने न सिर्फ चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी किए गए सोलर पैनल को भी बरामद कर लिया है, जिससे लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।