HomeधनबादDhanbadDhanbad: बीबीएमकेयू प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन की बैठक: बिनोद बिहारी महतो...

Dhanbad: बीबीएमकेयू प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन की बैठक: बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण के लिए राज्यपाल को भेजा गया पत्र

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन की आम बैठक हाउसिंग कॉलोनी स्थित MIG B-41 भवन एसोसिएशन कार्यालय में सभी सम्मानित सदस्यगण की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आर. एन. चौबे, अध्यक्ष ने की तथा संचालन सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने किया।

कार्यक्रम में विधायक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री/विधायक जलेश्वर महतो तथा विधायक सिंदरी इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर किया गया। एसोसिएशन की लड़ाई को मजबूती से संघर्ष पूर्ण तरीके से लड़ने के लिए विधायक मथुरा महतो को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित बिनोद बिहारी महतो जी की प्रतिमा का अनावरण भव्य समारोह आयोजित कर अविलंब किया जाए। इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति और कुलपति सहित झारखंड सरकार को पत्र भेजा जाएगा।

बैठक में बी. एड. महाविद्यालयों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर विचार किया गया। बी. एड. महाविद्यालयों को स्थाई संबंधन, जेसीईसीईबी द्वारा अभ्यर्थियों से हर बार साक्षात्कार में शुल्क लिए जाने की समस्या तथा खुले साक्षात्कार में एनसीटीई की अहर्ता के अनुसार बिना सीएमएल वाले छात्रों का नामांकन लेने हेतु सरकार से पहल करने पर विचार किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सैफुल्ला खालिद, डॉ. अरुण कुमार बर्मा, प्रतोष महतो, मधुसूदन महतो, प्रभास कुमार शाह, डॉ. रईस खान, डॉ. नसीम अहमद, खुर्शीदा मल्लिक, राजेश सिंह सहित धनबाद तथा बोकारो के 16 महाविद्यालयों के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular