धनबाद: पीएफ ट्रांसफर के बदले रिश्वत लेते बीसीसीएल क्लर्क गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट में कार्यरत क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे धनबाद स्थित कोयला भवन से गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, प्रणय सरकार पर आरोप है कि वह पीएफ (भविष्य निधि) की राशि ट्रांसफर करने के बदले में एक कर्मचारी से रिश्वत मांग रहा था। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी के बाद बीसीसीएल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....