HomeधनबादDhanbadDhanbad: बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित...

Dhanbad: बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही प्रेरणा महिला समिति, बांटी गई स्वरोजगार सामग्री

बरोरा। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष चंचला किशोर ने एरिया वन के बरोरा क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में ग्रामीण महिलाओं के साथ स्वरोजगार के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उपाय सुझाना था।

इस अवसर पर दो ग्रामीण महिला समूहों के बीच स्वरोजगार के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें गैस चूल्हा, अंडा उबालने के बर्तन, फ्राई पैन, सरसों तेल, अंडा कैरेट आदि शामिल थे। समिति का उद्देश्य है कि इन संसाधनों की मदद से महिलाएं अपने छोटे व्यवसायों को शुरू कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में खदान विस्तार के कारण ग्रामीणों का लगातार विस्थापन हो रहा है। हालांकि, विस्थापित परिवारों को बीसीसीएल द्वारा रहने के लिए आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन रोजगार की समस्या अब भी बनी हुई है। सभी बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग में रोजगार देना संभव नहीं है, इसलिए स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रेरणा महिला समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसके तहत शताब्दी चेक पोस्ट के पास एक निशुल्क सिलाई और कंप्यूटर केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां परियोजना से प्रभावित परिवारों की बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समिति का लक्ष्य है कि महिलाएं और बच्चियां स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular