हीरापुर पार्क मार्केट में ताबड़तोड़ कार्रवाई
धनबाद नगर निगम ने शुक्रवार को हीरापुर के पार्क मार्केट इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम सुबह से ही सड़क किनारे किए गए कब्ज़ों को हटाने में जुट गई और कई दुकानों पर बुलडोज़र चलाया। संचिता जूनो क्रॉकरी समेत कई दुकानों के अतिरिक्त निर्माण और अवैध छज्जों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
48 घंटे पहले दिया गया था नोटिस
निगम इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दुकानदारों को 48 घंटे पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क पर किसी तरह का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इंस्पेक्टर ने कहा—
“बड़े हों या छोटे दुकानदार, सभी को अपने अलॉटेड क्षेत्र में ही दुकान संचालन करना होगा।”
कई दुकानदारों को अंतिम चेतावनी
कार्रवाई के दौरान सड़क पर फैलाए गए सामान को हटाया गया और जिन दुकानों ने आंशिक रूप से सीमा लांघी थी, उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई। निगम ने साफ किया है कि यदि दुकानदार तय सीमा का पालन नहीं करते हैं, तो सोमवार को फिर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में अतिक्रमण की पुरानी समस्या
हीरापुर क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। सड़क किनारे दुकानों के फैलाव के कारण लोगों को रोज़ाना जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है।

