नरेंद्र मोदी के हैट्रिक लगाने पर Dhanbad भाजपाइयों ने लड्डू बांटकर एवं आतिशबाजी कर मनाई खुशी : कार्यकर्त्ताओं ने ढुलू महतो के मंत्रिपद की कर दी मांग

KK Sagar
1 Min Read

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लें ली है और इसी के साथ एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी के हाथों भारत की बागडोर संभालने की ख़ुशी में पूरे देश में जश्न का माहौल है खासकर BJP और NDA कार्यकर्ताओं में व्यापक ख़ुशी देखने को मिल रही है।

इसी क्रम में Dhanbad भाजपाइयों में भी हर तरफ जश्न का माहौल है। बता दें कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर  धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जगत महतो के नेतृत्व में भाजपाइयों ने खूब जश्न मनाया वहीं लड्डू बांटकर एवं आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

इसजे इतर Dhanbad के झारखण्ड मैदान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर तथा लड्डू बांटकर खुशी मनाई। ख़ुशी मना रहें भाजपाइयों ने कहा कि काफी हर्ष का विषय है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

वहीं भाजपा कार्यकर्त्ता विकास साव सहित उपस्थित भाजपाइयों ने कहा कि धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है इसलिए उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....