HomeधनबादDhanbad अवैध लॉटरी का कारोबार करने वालों पर मुकदमा दर्ज : गिरफ़्तारी...

Dhanbad अवैध लॉटरी का कारोबार करने वालों पर मुकदमा दर्ज : गिरफ़्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

जहांगीर नामक व्यक्ति के आवास को ही गोदाम के भंडारण के लिए किया जाता था उपयोग

चार नामजद जहांगीर, तनवीर, समीर और सब्बीर की गिरफ़्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. :  Dhanbad जिले के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत अवैध लॉटरी के कारोबार का पुलिस ने बीते दिन ही भंडाफोड़ किया था इस दौरान जोड़ापोखर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 336 kg अवैध लॉटरी जब्त किया था। वहीं इस सन्दर्भ में चार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

वहीं गुरुवार को सिंदरी एसडीपीओ ने जोड़ापोखर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा की बीते दिन बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीटांड़ में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी का भंडारण है।

जब्त अवैध लॉटरी
जब्त अवैध लॉटरी

जहांगीर नामक व्यक्ति के आवास को ही गोदाम के भंडारण के लिए किया जाता था उपयोग

इसी सन्दर्भ में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा व थाना के अन्य पुलिस कर्मी द्वारा बुधवार की देर शाम जहांगीर नामक व्यक्ति के आवास में छापेमारी की गई। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी जब्त की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि जिस जहांगीर नामक व्यक्ति के आवास में लॉटरी बरामद की गई थी उसे जामाडोबा का तनवीर, झरिया का समीर और सब्बीर अवैध लॉटरी का भंडारण के लिए गोदाम के रूप में लिया था।

चार नामजद जहांगीर, तनवीर, समीर और सब्बीर की गिरफ़्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

वहीं जांच पड़ताल के बाद चार नामजद जहांगीर, तनवीर, समीर और सब्बीर के खिलाफ Dhanbad में अवैध लॉटरी भंडारण का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल चारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी नामजद पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़े…..

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular