HomeधनबादDhanbadDhanbad: 2025 तक धनबाद में शुरू होगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस सेवा

Dhanbad: 2025 तक धनबाद में शुरू होगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस सेवा

संवाददाता, धनबाद। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल क्लीन एयर पॉलिसी (NCAP) के तहत सिटी लेवल इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वायु गुणवत्ता प्रबंधन और इसके सुधार के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत धनबाद क्षेत्र में PM10 और PM2.5 स्तर के बदलाव पर चर्चा से हुई। बताया गया कि वर्ष 2023-24 में धनबाद में गुड एयर क्वालिटी डेज की संख्या 300 से अधिक रही, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने NCAP के वर्ष 2024-25 के दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके लिए एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सिविल सोसायटी को इस अभियान में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

सड़कों के कालीकरण और मरम्मत के निर्देश

बैठक में सड़क निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़कों के नियमित रखरखाव, गड्ढों को भरने और धूल कणों को कम करने के लिए कालीकरण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बीसीसीएल के प्रतिनिधियों के साथ तकनीकी सुझावों का आदान-प्रदान हुआ और जंक्शनों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने प्रदूषण नियंत्रण के तहत ग्रीन पेज व्हील वॉश, इको पार्क निर्माण और वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि जनवरी माह तक फॉग कैनन, मैकेनिकल स्वीपर और वॉटर स्प्रिंकलर का नया बेड़ा तैनात कर दिया जाएगा।

ग्रीन कॉरिडोर और वृक्षारोपण पर हुई चर्चा

वन विभाग के साथ मिलकर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने और वृक्षारोपण के लिए फंड ट्रांसफर पर भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने जिला परिवहन कार्यालय को वाहनों के पंजीकरण और PUC जांच में सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया।

आईआईटी-आईएसएम और बीआईटी के विशेषज्ञों ने नवीन तकनीकों जैसे मॉइश्चर कर्टन, विंड बैरियर, और मियावाकी गार्डनिंग पर जानकारी साझा की। इन तकनीकों से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

2025 तक शुरू होगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस सेवा

बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि धनबाद में पब्लिक बस सेवा और इंटीग्रेटेड यातायात प्रबंधन पर काम जारी है। संभावना है कि वर्ष 2025 तक शहर में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।

बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर सहमति व्यक्त की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular