धनबाद — न्याय की धरती पर संविधान का संकल्प : संविधान दिवस पर न्यायाधीशों ने लिया सामूहिक शपथ

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। भारतीय संविधान की शक्ति, उद्देश्य और उसमें वर्णित सामाजिक–आर्थिक न्याय की परिकल्पना को आत्मसात करने का इससे बेहतर अवसर कोई और नहीं हो सकता। प्रतिदिन कार्य संविधान के प्रावधानों के तहत किए जाते हैं, लेकिन वर्ष में एक दिन ऐसा होता है जब हम सभी मिलकर संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करते हैं। इसी भावना के साथ बुधवार को धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आज संविधान की शपथ लेकर और प्रस्तावना का वाचन कर हमने अपने दायित्वों और निष्ठा को दोहराया है। उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की।


न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान धनबाद के सभी न्यायिक पदाधिकारी, एलएडीसीएस (LADCS) टीम, विधिक स्वयंसेवक और सिविल कोर्ट के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने न्यायाधीशों के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और देश के संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की।


इन पदाधिकारियों ने दर्ज की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष रंजन, दुर्गेश चन्द्र अवस्थी, कमलेश कुमार शुक्ला, पारस कुमार सिन्हा, प्रफुल्ल कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, कुमार साकेत, मनीष, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी.एस. घोष, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो, एंजेलिना जोन, सत्यभामा, निर्मला बारला, राजीव कुमार सिंह, परमानंद उपाध्याय, समा रोशनी कुलू, प्रदीप कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, अभिजीत पाण्डेय, सुरेश उराव, अनामिका कच्छप, शाकिया कौशर, अपेक्षा, शिवानी शर्मा, सृष्टि घई, एम.पी. लकड़ा, समर अफ़सान सहित अन्य अधिकारी।

इसके साथ ही एलएडीसीएस से चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक नीरज गोयल, कन्हैयालाल ठाकुर, शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, मुस्कान चोपड़ा, स्वाती कुमारी समेत सिविल कोर्ट के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....