मिरर मीडिया : रविवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सोमवार को धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से 109 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत ये है कि इससे एक भी मौत की पुष्टि नहीं है।
गौरतलब है कि सोमवार से ही 15 से 18 साल के युवाओं के लिए वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन भी वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के प्रयास कर रही है। वहीं झारखंड सरकार भी अगले आदेश तक झारखंड में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कट दी है जिसके तहत कई तरह के प्रतिबन्ध के साथ कुछ छूट भी दी गई है।
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के तौर पर अगले साल 2022 के फ़रवरी महीने तक इसके ज्यादा फैलने का अनुमान लगाया गया है। इसीके मद्देनज़र मिरर मीडिया भी आपसे गुजारिश करती है कि कोरोना अभी गया नहीं है ना ही ख़त्म हुआ है अतः खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखें। और सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करेंघर से हमेशा जाते वक्त सतर्क रहें और मास्क का उपयोग के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।