मिरर मीडिया : धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की घटती बढ़ती रफ़्तार के बीच बुधवार को जिले में मात्र 4 नए मरीज मिले हैं जबकि बड़ी राहत की बात हैं कि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई हैं वहीं 6 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिन्हें हेल्थ किट प्रदान कर 14 दिनों के लिए होम कोरेन्टाइन में उनके घर भेज दिया गया है।
इन क्षेत्रों से आए मरीज
धनबाद -3
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब लगभग समाप्त होने के कगार पर हैं परन्तु यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि संभावित तीसरी लहर दस्तक ना दे। क्यूंकि कोरोना का नया स्वरुप डेल्टा प्लस भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चूका हैं। अतः खतरा अभी भी बरकरार हैं।