HomeधनबादDhanbadDhanbad: डालसा ने जिला स्तरीय पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को...

Dhanbad: डालसा ने जिला स्तरीय पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया पुरस्कृत

संवाददाता, धनबाद: डालसा ने तीन महीने तक चलने वाले विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत जिला स्तरीय निबंध, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। यह आयोजन बीएसएस बालिका विद्यालय में एक भव्य समारोह के रूप में हुआ, जिसमें अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा, राकेश रोशन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर राकेश रोशन ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से झालसा के निर्देश पर नब्बे दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देना है।

कार्यक्रम में विजयी छात्रों ने इस प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। छात्रों ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। उन्हें यह समझ में आया कि कैसे एक गरीब व्यक्ति न्याय प्राप्त कर सकता है और उसे निशुल्क वकील और अन्य न्यायिक सेवाएं कैसे मिल सकती हैं। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए डालसा का यह प्रयास एक वरदान साबित हो रहा है।

डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब वे अपने खिलाफ हुए किसी भी अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रेरित हैं और दूसरों को भी कानूनी सहायता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular