मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में 45 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि आज झरिया अंचल में जिला प्रशासन, अंचल अधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम, जिसमें नीरज गोयल और कन्हैया लाल ठाकुर शामिल थे, द्वारा दर्जनों दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और हियरिंग एड जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जागरूकता अभियान के दौरान भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।