HomeधनबादDhanbadDhanbad: डीसी ने सात ट्रांसजेंडर को सौंपा पहचान पत्र, योजनाओं का मिलेगा...

Dhanbad: डीसी ने सात ट्रांसजेंडर को सौंपा पहचान पत्र, योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ

संवाददाता, धनबाद। किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से धनबाद जिला प्रशासन ने शनिवार को सात ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र सौंपा। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत डीसी माधवी मिश्रा ने सभी को यह पहचान पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर भी उपस्थित थीं।

डीसी ने बताया कि पहचान पत्र मिलने से ट्रांसजेंडर समुदाय को न केवल समाज में उनकी पहचान मिलेगी, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। पहचान पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया गया। अब तक धनबाद जिले में कुल 13 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। डीसी ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पात्र लोगों को पहचान पत्र दिया जाएगा।

पेंशन योजना का मिलेगा लाभ

सामाजिक सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ भी इन सभी ट्रांसजेंडर को दिया जाएगा। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नियाज अहमद ने सभी का फॉर्म भरवाया। डीसी ने बताया कि कुछ दिनों में पेंशन योजना का लाभ ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलना शुरू हो जाएगा।

समुदाय ने जताया आभार

पहचान पत्र और योजनाओं के लाभ की प्रक्रिया शुरू होने से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है। सभी ट्रांसजेंडर ने डीसी माधवी मिश्रा का धन्यवाद व्यक्त किया और प्रशासन के इस कदम की सराहना की।

धनबाद जिला प्रशासन की इस पहल से ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में समुचित अधिकार, सम्मान और मुख्यधारा में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular