संवाददाता, धनबाद: समाहरणालय परिसर में मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की दीदियों द्वारा लगाए गए हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि इस होली पर पर्यावरण के अनुकूल हर्बल गुलाल और अबीर का ही उपयोग करें।
प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार गुलाल
जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) शैलेश रंजन ने बताया कि सरकार की पहल के तहत पलाश ब्रांड से जुड़ी दीदियों ने हर्बल गुलाल तैयार किया है। यह गुलाल पूरी तरह प्राकृतिक है और इसे पलाश के फूल, सिंदूरिया फूल, गुलाबी बीटरूट, हल्दी, पालक और अरारोट पाउडर से बनाया गया है।
हाट बाजारों और कार्यालयों में होगी बिक्री
डीपीएम ने जानकारी दी कि हर्बल गुलाल को मंगलवार से जिले के विभिन्न प्रखंड और जिला कार्यालयों के अलावा हाट बाजारों में भी स्टाल लगाकर बेचा जाएगा। इसकी कीमत मात्र 30 रुपये प्रति पैकेट रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
डीसी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है, बल्कि स्थानीय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी माध्यम है।