मिरर मीडिया : बुधवार को उपायुक्त ने चासनाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में औसतन प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों से इलाज कराने आए हुए मरीजों से संवाद किया। उनसे अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा चिकित्सा की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया।
उपायुक्त ने सीएचसी के ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, स्टाफ क्वार्टर सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त, अपर समाहर्ता साहित सीएचसी झरिया के चिकित्सक तथा पैरामेडिकल कर्मी इत्यादि उपस्थित रहे।