संवाददाता, धनबाद: धनबाद पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत धनबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां उन्हें साइबर अपराध के खतरों और डिजिटल सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। छात्रों को बताया गया कि वे अपनी गोपनीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात व्यक्तियों के मित्रता अनुरोध को स्वीकार करने से बचें, और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी किसी को न दें। इसके अलावा, हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से बचाव और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग की प्रक्रिया पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सरल भाषा में छात्रों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे अनजान लिंक पर क्लिक न करके ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम में साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय नारायण पंडित समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के प्रति सतर्क करना था, जिससे वे साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें।

