मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिले में पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पांच थाना क्षेत्रों में प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि अन्य को नई जिम्मेदारियों के साथ विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। इस कदम से पुलिस प्रशासन में नए सिरे से बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है।
मदन चौधरी और बालमुकुंद सिंह लाइन हाजिर, तारीख वसीम को पूर्वी टुंडी की जिम्मेदारी:
इस तबादले के तहत पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी को उनके पद से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह धनबाद थाना में तैनात तारीख वसीम को पूर्वी टुंडी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि यह तबादला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।
वहीं, भांटडीह ओपी के प्रभारी बालमुकुंद सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह गौशाला ओपी के प्रभारी अनिल मंडल को भांटडीह ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। बालमुकुंद सिंह की जगह अनिल मंडल की नियुक्ति से भांटडीह क्षेत्र में पुलिस कार्यवाही में प्रभावी परिवर्तन की उम्मीद जताई जा रही है।
MPL ओपी और जोगता ओपी में भी फेरबदल:
MPL ओपी प्रभारी जोगिंदर कुमार को जोगता ओपी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले जोगता ओपी की जिम्मेदारी राजेश कुमार के पास थी, लेकिन उन्हें भी इस तबादले के तहत लाइन हाजिर कर दिया गया है। जोगिंदर कुमार को जोगता क्षेत्र में अपराध और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चिंतामणी रजक को गौशाला ओपी की जिम्मेदारी:
अभियोजन शाखा में कार्यरत चिंतामणी रजक को इस बार गौशाला ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। रजक को उनकी कार्यकुशलता और कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने के अनुभव के आधार पर यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अजय कुमार को झरिया थाना से गौशाला ओपी में भेजा गया:
तबादलों की इस सूची में अजय कुमार का नाम भी शामिल है। अजय कुमार, जो पहले झरिया थाना में तैनात थे, उन्हें अब गौशाला ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह माना जा रहा है कि अजय कुमार की नियुक्ति से गौशाला ओपी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मजबूती आएगी।
पुलिस विभाग में फेरबदल से बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद:
धनबाद एसएसपी द्वारा की गई इस तबादले की सूची से जिले में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने की योजना का संकेत मिलता है। एसएसपी का यह कदम पुलिस प्रशासन में सक्रियता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। जिले के पुलिसिंग में इस तरह के बदलावों से क्षेत्रीय अपराध पर नियंत्रण और जन सुरक्षा में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
जिले में पुलिस प्रभारियों के इन बदलावों से कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय अपराध पर कड़ी निगरानी रखने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।