संवाददाता, धनबाद: धनबाद में सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण 20 फरवरी 2025 को हुई सड़क सुरक्षा बैठक के निर्देशों के आलोक में किया गया।
निरीक्षण दल में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, एसडीएम धनबाद राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह, रोड सेफ्टी टीम और एनएचएआई दुर्गापुर के प्रतिनिधि शामिल थे। टीम ने बरवाअड्डा किसान चौक से गोविंदपुर तक के दुर्घटना संभावित और जामग्रस्त क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई दुर्गापुर को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं:
- सर्विस रोड और मेन रोड के बीच डिवाइडर बनाना तथा उसमें रेलिंग लगाना।
- सर्विस रोड का कार्य शीघ्र पूरा करना और उसे अतिक्रमण मुक्त रखना।
- सड़क पर स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करना।
- सड़क किनारे साइनेज, कैट आई और येलो ब्लिंकर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
प्रशासन ने जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात सुगम बनाया जा सके।
चैनल से जुड़े:
- विशेष लोक अदालत को लेकर CCR डीएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा, जवानों को दिया निर्देश