Dhanbad -धनबाद युवा प्रगति संगठन डोम समाज धनबाद के तत्वाधान में पुराना बाजार टेंपल रोड स्वर्गीय कॉमरेड एके राय
मासस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं स्वर्गीय कॉमरेड एके राय के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।
बैठक के दौरान भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ नें झारखंड राज्य डोम समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनाए जाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर YPS डोम समाज कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में संगठन के सदस्य गण एवं सभी समाज बंधुओं नें कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मौके पर वीरू राम, रंजीत राम, रमेश राम, सिकंदर राम, रवि राम, मानना राम, आजाद राम, राजेंद्र राम, देवा राम, कारा राम, प्रीतम राम, रिंकु राम, कल्लू राम, बादल राम, सूरज राम, मेवालाल राम, महेंद्र राम, रोहित राम, कुंदन राम, मनोज राम, दुर्गा राम, विकाश, विशाल, नितेश उपस्थित रहे।