HomeधनबादDhanbad : मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन रेस :...

Dhanbad : मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन रेस : झरिया – सिंदरी मार्ग पर निकाली रैली

स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार Loksabha Election 2024 लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30 मार्च 2024 को विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत आज Dhanbad के झरिया – सिंदरी मार्ग पर स्वच्छता कर्मियों ने स्वच्छता वाहनों के साथ SVEEP/ मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रसन्न कुमार सभी को निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

वहीं सिंदरी नगर निगम क्षेत्र में स्वीप दैनिक प्लान अंतर्गत रोड़ा बांध क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर में VAF बैठक में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। वहीं आरपीएफ द्वारा भी मतदान हेतु शपथ ग्रहण किया गया। इसके अलावे कोरकोट्टा पैक्स लिमिटेड एवं पलानी पैक्स लिमिटेड में भी मतदाता जागरूकता बैठक एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके अलावा विभिन्न बूथों पर चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, डेमो ईवीएम ट्रायल, रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई। इन सभी गतिविधियों का लक्ष्य है कि शत प्रतिशत वोटर मतदान के दिन अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

साथ ही स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular