मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को जिला कोषागार में पोस्टल बैलट के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने पोस्टल बैलट को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही, सुरक्षा और प्रबंधन के अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, पोस्टल बैलट के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संजय कुमार झा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।