मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में बनाए गए वेबकास्टिंग रूम का निरीक्षण किया। यह रूम मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए तैयार किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेबकास्टिंग रूम में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत दी जाए, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है।