डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए खनन विभाग ने सोमवार को एग्यारकुण्ड में अवैध रूप से संचालित सक्षम उद्योग में छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया है।
सभी कोयला ECL के खदानों से अवैध रूप से निकालकर उक्त भट्ठा में खपाए गए थे मौके से 2 ट्रक संख्या NL0lG 7523 और JH 02Z 9774 को भी ज़ब्त किया गया है जिस पर सभी अवैध कोयला को लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने बताया कि संयुक्त रूप से जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जीएसटी के पदाधिकारी, सेल टैक्स की टीम एवं खान निरीक्षक द्वारा यह छापेमारी किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में 2 ट्रकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया तथा उस क्षेत्र में वृहद मात्रा में कोयला फैला हुआ पाया गया। जिसे ईसीएल मुगमा एरिया एवं सीआईएसएफ के सहयोग से कोयला को जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया। वहीं दोनों ट्रकों को निरसा थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिष्ठाण के मालिक एवं जमीन रैयत के ऊपर प्राथमिक की दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही सक्षम उद्योग के पास में ही जांच के क्रम में खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने एक अवैध गिट्टी लगे हाईवा संख्या JH10 CL 6831 को भी पकड़ा और उसे निरसा थाने के सुपुर्द कर दिया सभी पकड़े गए वाहन चालक, मालिक और सक्षम उद्योग के संचालक सहित अन्य के खिलाफ खनिज संपदा की चोरी परिवहन और भंडारण को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, राज्य कर उपायुक्त ग़ालिब अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, राज्य कर सहायक उपायुक्त ध्रुव नारायण राय एवं शामिक कुमार शामिल थे।