HomeधनबादDhanbadDhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न, बरौनी के दिवंगत...

Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न, बरौनी के दिवंगत प्वाइंट्समैन और पटना के पी डब्ल्यू आई को दी गई श्रद्धांजलि

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की डिविजनल कौंसिल की बैठक रविवार को पतरातू यूनियन कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में यूनियन को मान्यता दिलाने के लिए 4 से 6 दिसंबर तक होने वाले चुनाव के लिए धनबाद मंडल की सभी 14 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने सामूहिक सहमति से चुनावी रणनीति बनाई। इस बैठक की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉम डी के पाण्डेय ने की, जबकि संचालन सहायक महामंत्री एवं धनबाद मंडल के संगठनात्मक समन्वयक ओमप्रकाश ने किया।

इस अवसर पर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता तथा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, युवा, महिला, और रनिंग कौंसिल के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि कॉम डी के पाण्डेय के पतरातू पहुंचने पर उन्हें पुष्पहार और इंकलाबी नारों से स्वागत किया गया। बैठक की शुरुआत यूनियन के झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद कोरोना काल में दिवंगत पटना शाखा के अध्यक्ष स्वर्गीय धनराज राम और 9 नवंबर को बरौनी स्टेशन पर शंटिंग के दौरान दिवंगत प्वाइंट्समैन अमर कुमार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया और विभिन्न जिम्मेदारियों को संतुलित रूप से निभाने के लिए टीमों का गठन किया। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू ने हमेशा रेलकर्मियों के हित में काम किया है और आगे भी करेगा।

अपने संबोधन में पाण्डेय ने धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू द्वारा किए गए कार्यों को प्रत्येक रेलकर्मी तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने चुनाव को गंभीरता से लेने और मैन-टू-मैन संपर्क करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर संगठन को और मजबूत बनाना आवश्यक है, ताकि सरकार के साथ वार्ता में लंबित मांगों को सफलता पूर्वक पूरा करवाया जा सके।

मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि सभी रेलकर्मियों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर ईसीआरकेयू के झंडे को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने एकजुटता बनाए रखने और युवा एवं महिला कर्मचारियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए प्रेरित किया।

इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और चुनाव में सफलता पाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular