Homeधनबादप्री मानसून की फुहार से भींगा धनबाद : कड़कती धूप के बाद...

प्री मानसून की फुहार से भींगा धनबाद : कड़कती धूप के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना

मिरर मीडिया धनबाद : कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद प्री मानसून की फुहार से धनबाद का मौसम सुहाना हुआ। मंगलवार की सुबह से चिलचिलाती धूप और फिर शाम ढलते ही कालर बादलों ने कब्ज़ा जमा कर जोरदार बारिश से मौसम को पूरा बदल डाला। आपको बता दें कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल रहीं थी जबकि काले बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकी।

इस लिहाज से राज्य में मॉनसून की दस्तक देने की संभावना ज्यादा बन गई है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 15 जून के आसपास झारखंड में मानसून आने की उम्मीद है। तब तक छिटपुट बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश से एक निम्न दबाव बांग्लादेश की ओर जा रहा है। इसका असर संथाल परगना वाले इलाकों में रहेगा। इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular