HomeधनबादDhanbadDhanbad: डीएसपी ने न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए...

Dhanbad: डीएसपी ने न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए की समीक्षा बैठक, गवाहों की अनुपस्थिति पर भी हुई चर्चा

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) धीरेंद्र नारायण बंका ने आज पुलिस कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में न्यायालय से मिलने वाले आदेशों और प्रतिवेदनों पर चर्चा करते हुए डीएसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे न्यायालय से प्राप्त प्रतिवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि मामलों में गवाहों की गवाही समय पर कराई जाए, ताकि न्यायालय की कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी न हो। गवाहों को गवाही की तारीख और समय पूर्व में ही सूचित करने का निर्देश दिया गया, ताकि वे समय पर अदालत में उपस्थित हो सकें। डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद गवाही में अनुपस्थित रहने वाले गवाहों की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाए।

समीक्षा के दौरान डीएसपी ने पहले से दिए गए निर्देशों पर भी चर्चा की और कहा कि जिन व्यक्तियों की गवाही होनी है, उन्हें मुकदमों से जुड़ी आवश्यक जानकारी समय पूर्व उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपनी गवाही की तारीख और स्थान से भलीभांति अवगत हो सकें।इसके अलावा, डीएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे न्यायालय से प्राप्त आदेशों, वारंट और कुर्की की कार्रवाई को जल्द से जल्द निष्पादित करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular