HomeधनबादDhanbadDhanbad: डीएसपी ने पूर्वी टुंडी और टुंडी थाना का किया निरीक्षण, लंबित...

Dhanbad: डीएसपी ने पूर्वी टुंडी और टुंडी थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामलों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश

मिरर मीडिया, संवाददाता : Dhanbad आज पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने पूर्वी टुंडी और टुंडी थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान, डीएसपी ने थाना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और थानों में दर्ज मुकदमों की गहन समीक्षा की। डीएसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए और अधिकारियों को लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाने तथा चार्जशीट तय समय सीमा में पेश करने की हिदायत दी।

डीएसपी ने दुष्कर्म, महिला और बाल उत्पीड़न, और POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामलों की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट और कुर्की के आदेशों को शीघ्र लागू करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसपी ने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने और मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में, डीएसपी ने थाना प्रभारी को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने और चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधियों व असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। इसके साथ ही, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार, नए कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाने, साइबर अपराध की रोकथाम और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष पर जोर देने की बात की गई।

स्कूल-कॉलेज के बाहर मनचलों पर कड़ाई बारतने के सख्त निर्देश:

पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में टाइगर जवानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और उन्हें गश्त, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

डीएसपी ने स्कूल और कॉलेजों के बाहर घूम रहे मनचलों और रात के समय अनावश्यक भ्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी की। उन्होंने सभी टाइगर फोर्स की बाइकों में जीपीएस लगाने और जवानों को अपनी गतिविधियों और सूचनाओं को रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular