HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद स्टेशन पर RPF की तत्परता से मोबाइल चोर गिरफ्तार, 10,000...

Dhanbad: धनबाद स्टेशन पर RPF की तत्परता से मोबाइल चोर गिरफ्तार, 10,000 रुपये का फोन बरामद, पढ़ें पूरी खबर

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार यादव ने सूचना दी कि एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में मेन पोर्टिको में भागते हुए पकड़ा गया है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह सुबह 07:15 बजे मेन पोर्टिको पहुंचे और पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बादल हाड़ी (उम्र-19 वर्ष), पिता-राजेश हाड़ी, पता-रंगाटांड़ कॉलोनी, कब्रिस्तान के पास, नीचे कॉलोनी, थाना-धनबाद, जिला-धनबाद बताया। उसकी दाहिनी जेब से एक पुराना सिल्वर कलर का रेडमी 5A स्मार्टफोन मिला, जिसे वह अनलॉक नहीं कर पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पैसे की कमी के कारण कभी-कभी चोरी करता है। आज सुबह धनबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर चार्ज में लगे एक मोबाइल को चोरी कर लिया और भागते समय पकड़ा गया।

कुछ समय बाद इरफान अशरफ (उम्र-44), पिता-स्व0 अलाउद्दीन अशरफ, पता-पटना गांधी मैदान गोलघर, बैंक रोड, थाना-गांधी मैदान, जिला-पटना (बिहार) पोस्ट पर आए और बताया कि वह ट्रेन संख्या 13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच S1, बर्थ संख्या 19, 20 पर अपने भाई के साथ सुबह करीब 05:00 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचे थे। मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर चार्ज में लगाया और सो गए, तभी उनका मोबाइल चोरी हो गया।

पकड़े गए व्यक्ति से बरामद मोबाइल को इरफान अशरफ को दिखाया गया, जिसे उन्होंने अपना चोरी हुआ मोबाइल पहचाना। इसके बाद मोबाइल को नियमानुसार सुबह 08:50 बजे जब्त किया गया और पकड़े गए व्यक्ति को उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह द्वारा सुबह 09:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह द्वारा लिखित शिकायत-पत्र के साथ जीआरपी धनबाद को अग्रसारित किया गया, जिसके आधार पर कांड संख्या 69/24 अंतर्गत धारा 303(2), 317(5) दर्ज किया गया। चोरी और बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 10,000 रुपये बताई गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular