संवाददाता, धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा शनिवार को मधुपुर से सड़क मार्ग द्वारा धनबाद पहुंचे। धनबाद रेलवे स्टेशन पर उनका ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
कॉमरेड मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत चुनाव का हिस्सा है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमेशा कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे।

कॉमरेड मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी कार्यकर्ता को प्रशासन द्वारा अनुचित रूप से परेशान किया जाएगा, तो वह इसका विरोध करेंगे और इस मुद्दे को दिल्ली तक पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही ईसीआरकेयू के लिए एक वर्किंग कमेटी की बैठक और आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में धनबाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कॉमरेड मिश्रा काफी उत्साहित नजर आए।उन्होंने कहा कि धनबाद उनके दिल में एक खास जगह रखता है और अब वह धनबाद के लिए अधिक समय देने की योजना बना रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।