झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में 11 इंटर स्टेट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने चिरकुंडा स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों की गहन जांच की जाए। साथ ही, वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर को रजिस्टर में दर्ज करने का आदेश दिया गया।




उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बड़ी मात्रा में नकदी, शराब, आभूषण, नशीले पदार्थ या किसी भी प्रकार की प्रलोभन देने वाली सामग्री पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया जाए। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों की भी औचक जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे।