HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद में चुनावी हलचल तेज, कलेक्ट्रेट में नामांकन की तैयारियां पूरी,...

Dhanbad: धनबाद में चुनावी हलचल तेज, कलेक्ट्रेट में नामांकन की तैयारियां पूरी, 29 अक्टूबर अंतिम तिथि

संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र कलेक्ट्रेट में नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा मंगलवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 तय की गई है। मतदान 20 नवंबर 2024 को और मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी।

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 10,000 रुपए और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए जमानत राशि 5,000 रुपए निर्धारित की गई है।

कलेक्ट्रेट में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों की व्यवस्था इस प्रकार की गई है:

सिंदरी (38) और निरसा (39) के लिए ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 4 और 24 में क्रमशः अपर समाहर्ता विनोद कुमार और एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

धनबाद (40) के लिए प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, झरिया (41) के लिए कमरा नंबर 108 में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, और टुंडी (42) के लिए कमरा नंबर 112 में एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

बाघमारा (43) के लिए तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन के समक्ष नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी।

इसके अलावा, कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क और प्रत्येक फ्लोर पर अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular