Table of Contents
Dhanbad जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई रंग ला रही है। बता दें कि धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई जारी रखते हुए खनन विभाग ने सोमवार को एग्यारकुण्ड में अवैध रूप से संचालित सक्षम उद्योग में छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया था जिसके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया के तहत पकड़े गए दोनों ट्रकों के वाहन चालक, मालिक और सक्षम उद्योग के संचालक विकास अग्रवाल सहित जिस जमीन पर उक्त भट्ट संचालित हो रहा था उसके मालिक बंगाल बिहार ब्रिक्स पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ECL के खदानों से कोयला को अवैध रूप से निकालकर उक्त भट्ठा में खपाया जाता है
सभी कोयला ECL के कापासारा खदानों से अवैध रूप से निकालकर उक्त भट्ठा में खपाए गए थे मौके से 2 ट्रक संख्या NL0lG 7523 और JH 02Z 9774को भी ज़ब्त किया गया है जिस पर सभी अवैध कोयला को लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी।
संयुक्त रूप से छापेमारी में पकड़े गए 2 ट्रकों में लोड करते हुए कोयला
बता दें कि संयुक्त रूप से जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जीएसटी के पदाधिकारी, सेल टैक्स की टीम एवं खान निरीक्षक द्वारा छापेमारी की गई थी जहाँ निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में 2 ट्रकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया तथा उस क्षेत्र में वृहद मात्रा में कोयला फैला हुआ पाया गया। जिसे ईसीएल मुगमा एरिया एवं सीआईएसएफ के सहयोग से कोयला को जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया। वहीं सक्षम उद्योग के पास में ही जांच के क्रम में खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने एक अवैध गिट्टी लदे हाईवा संख्या JH10 CL 6831 को भी पकड़ा और उसे निरसा थाने के सुपुर्द कर दिया गया था।
बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था सक्षम सॉफ्ट कॉक उद्योग
इस बाबत खनन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम सॉफ्ट कॉक उद्योग बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था न तो इसके पास खनन विभाग से किसी प्रकार के लाइसेंस लिए गए थे ना ही पॉल्यूशन विभाग से CTO सभी नियमों को ताक पर रखकर उद्योग का पूरी तरह से अवैध संचालन किया जा रहा था सक्षम उद्योग के संचालक का नाम विकास अग्रवाल पता मुग्मा है जबकि बंगाल बिहार ब्रिक्स के मालिक की जमीन पर अवैध रूप से भट्टा का संचालन हो रहा था।
जिस तरह से जिला खनन विभाग में रेड कर भारी मात्रा में कोयला जप्त किए हैं उसे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि ECL के खदानों से मिली भगत कर अवैध रूप से कोयले का खनन किया जा रहा था सभी संलिप्त लोगों पर खनिज संपदा की चोरी, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
ये खबर भी पढ़े….
- छात्र आत्महत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त पहल: सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के लिए जारी हुई 15 अनिवार्य गाइडलाइंस
- बिना टिकट की यात्रा पड़ी महंगी : धनबाद मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए 916 यात्री : वसूला गया 5.40 लाख जुर्माना
- एलेप्पी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत ₹1.5 लाख कीमत का 10.2 किलोग्राम गांजा जब्त
- बच्चों को संभालें: अपमान से आहत नौवीं के छात्र ने उठाया कठोर कदम, छेड़छाड़ के आरोप में सरेबाजार हुई थी पिटाई
- जमुई – मणिद्वीप अकादमी में पढ़ रहे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का मामला पहुँचा राष्ट्रीय बाल आयोग