HomeधनबादDhanbadDhanbad: बिना वैध चालान पत्थर चिप्स और बालू ढुलाई करते पांच वाहन...

Dhanbad: बिना वैध चालान पत्थर चिप्स और बालू ढुलाई करते पांच वाहन जब्त, डीसी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स में बिना परिवहन चालान के खनिज लेकर परिवहन करते 5 वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया है।

इसकी जानकारी देते हुए खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनन टस्क फोर्स ने गोविंदपुर, सरायढेला एवं निरसा थाना क्षेत्र में संबंधित थाना के सहयोग से जांच अभियान चलाया।

जांच के क्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगभग 800 – 800 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 सी.डबलयु. 6667 व जेएच 10 सी.एन. 6667, निरसा थाना क्षेत्र से लगभग 500 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 ए.एक्स. 0208 तथा सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 100 – 100 सीएफटी बालू लोड टाटा 407 संख्या जेएच 10 वी 6811 व ट्रेक्टर संख्या जेएच 10 सी.जी. 9243 को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular